विश्व मानक दिवस हर वर्ष 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाता है इसी ुलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के सौजन्य से उपभोक्ताओं व हिट धारकों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि वो मानक चिन्हो की महत्ता व् उपयोग बारे में जान सकें। इसी कड़ी में भारत मानक ब्यूरो देहरादून शाखा ने आज सिरमौर जिला के पोंटा साहेब में मानक महोत्सव का आयोजन किया जिसमे जिला के उद्योगिक क्षेत्रों से प्रतिनिधियों ,सरकारी स्कूलों के बच्चों सहित अन्यलोगों ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता विधायक पोंटा साहेब सुखराम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।
निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो सौरभ तिवारी ने बतायाकि भारीतय मानक ब्यूरो भारत सरकार के अधीन एक स्वायत निकाय है जोकि उत्पाद प्रमाणता योजना के तहत आई एस आई मार्क ,हॉल मार्किंग योजना के तहत हॉल मार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजना को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।
बाइट : निदेशक भारत मानक ब्यूरो सौरभ तिवारी ने बतायाकि आज हित धारकों ,स्कूली बच्चों आदि के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि उन्हें उत्पादन गुणवत्ता चिन्हो के महत्व ,उपयोगिता बारे जागरूक किया जा सके।