जनपद के पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड में एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तड़के 3 से 4 बजे के आस-पास पतलीकूहल थाना में सूचना मिली कि टैक्सी स्टैंड के पास किसी युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अनूप(26) पुत्र अमरचंद निवासी वशकोला के तौर पर हुई है। पड़ताल के दौरान सामने आया कि युवक की किसी ने हत्या कर दी है।फ़िलहाल वारदात वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए।
उधर, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रात के समय टैक्सी स्टैंड में झगड़ा हुआ था। इसी दौरान युवक की हत्या की गई थी। बता दें कि पुलिस थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बीच चौक पर यह वारदात पेश आई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को पकड़ने की सूचना है।
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। युवक की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।