DCS बना चैंपियन, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, कांगड़ा चैप्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

DCS becomes champion, Indian National Trust for Art and Cultural Heritage, Kangra Chapter competition organized

इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एन्ड कल्चरल हेरिटेज धर्मशाला कांगड़ा चैप्टर द्वारा नेशनल हेरिटेज प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा में आयोजित की गई। मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम शिल्पी बेकटा ने शिरकत की। कांगड़ा चैप्टर के प्रभारी एल एन अग्ग्रवाल ने स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा को विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। अग्रवाल व इंटैक सदस्य राघव गुलेरिया ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को पौराणि, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर रखने के लिए विस्तृत जानकारी थी।, देहरा उपमंडल के अंतर्गत स्थित हरिपुर एवम गुलेर के कला एवम साहित्य में योगदान पर प्रतियोगिता में भाग लेने आए बिभिन विद्यालयों के बच्चो को अवगत कराया।
मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा ने इंटैक द्वारा करवाई जा रही बिभिन प्रतियोगितायों , कार्यशालायों व भ्रमण सम्बन्धित गतिबिधियों के लिए प्रभारी श्री अग्ग्रवाल का आभार व्यक्त किया ब बच्चों को इनमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।। विश्वास शर्मा ने भी अपने संबोधन में बच्चों को अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को संजोकर रखने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में देहरा उपमंडल के शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल नंगल चौंक, लोरियाट ग्लोबल स्कूल कथोग,अल्पाइन पब्लिक स्कूल सुक्का बाग, देल्ही कॉन्वेंट स्कूल सुनेहत एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल देहरा के लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में देहली कॉन्वेंट स्कूल के विपुल और मान्या प्रथम, लॉरेट स्कूल देहरा के सुभाय और प्राग तथा डी ए वी देहरा के अविनाश और अभिमन्यु भी दितीय स्थान पर रहे। प्रिंसिपल श्री विश्वास शर्मा और इंटैक प्रभारी श्री अग्रवाल ने प्रथम, दितिय स्थान पर रहने वाले छात्रों तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।