डीएवी मनाली की छात्रा गुंजन कारवा करेगी कुल्लू जिले का प्रतिनिधित्व

DAV Manali student Gunjan Karwa will represent Kullu district

डीएवी मनाली की छात्रा गुंजन कारवा करेगी कुल्लू जिले का प्रतिनिधित्व
32वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पीएम श्री जीएसएसएस भुटी, कुल्लू में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सीपीएस सुंदर ठाकुर जी ने किया और समापन पर एडीसी कुल्लू एचएएस अश्विनी कुमार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली की छात्रा गुंजन करवा ने मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके ‘4 इन 1 रोड सेफ्टी’ मॉडल की सराहना निर्णायकों और सभी अतिथियों द्वारा की गई। इस मॉडल में गुंजन ने सड़क हादसों को कम करने और लोगों की जान बचाने के लिए एक नवाचारी और स्मार्ट तरीका प्रस्तुत किया। अब वह जिला कुल्लू का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। इस कार्यक्रम में मास्टर वरुण ने वैज्ञानिक लघु नाटिका में सर्वश्रेष्ठ नायक का पुरस्कार जीता, जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के प्रधानाचार्य आरएस राणा ने इस उपलब्धि पर छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और विजेता छात्रों व उनके मार्गदर्शकों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *