इग्नू स्टडी सेंटर हिमाचल में दाखिले की तिथि बढ़ी, 28 फरवरी तक मिलेगा मौका

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के सोलन में स्थित स्टडी सेंटर में दाखिले की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो किसी कारणवश अब तक प्रवेश नहीं ले सके थे। विश्वविद्यालय ने इस बार कई नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं, जिससे विद्यार्थियों को अधिक शैक्षणिक विकल्प मिलेंगे। यह जानकारी सोलन समन्वयक डॉक्टर नरेंद्र वर्मा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पहल उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जो नियमित कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते लेकिन उच्च शिक्षा जारी रखना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र इग्नू स्टडी सेंटर या विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
इग्नू के क्षेत्रीय समन्वयक डॉक्टर नरेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए सत्र में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री प्रोग्राम के अतिरिक्त कुछ नए विषय भी जोड़े गए हैं। इनमें बीए एमएसएमई, एमएससी ज्योग्राफी, एमएससी केमिस्ट्री और एग्रीकल्चर कॉस्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा शामिल हैं। ये कोर्स उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होंगे जो उच्च शिक्षा को लेकर गंभीर हैं और किसी पेशेवर या तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
बाइट क्षेत्रीय समन्वयक डॉक्टर नरेंद्र वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *