दिवाली के बाद बाज़ारों से गायब हुए ग्राहक

Customers disappeared from the markets after Diwali

 

दिवाली के बाद बाजार में एकदम मंदी छा गई है जिसकी वजह से दुकानदार थोड़े विचलित नजर आ रहे हैं .लेकिन वह दूसरी तरफ दिवाली के त्यौहार हुए व्यवसाय से बेहद खुश भी है उन्होंने कहा कि दिवाली के समय में सोलन के बाजारों में ग्राहकों की कमी नहीं थी। सभी का व्यवसाय बेहद अच्छा गया उन्होंने उम्मीद की है कि जल्दी व्यवसाय में तेजी होगी और फिर से बाजार रफ्तार पकड़ेगा।

इस मौके पर सोलन के व्यवसायियों ने कहा कि बेशक आजकल ऑनलाइन व्यापार ज्यादा हो गया है ज़्यादा तर युवा ऑनलाइन खरीददारी कर रहे है। लेकिन अभी भी बाजारों की रौनक गायब नहीं हुई है लोग त्योहार पर जमकर खरीदारी करने के लिए बाजारों में आते हैं इस बार दिवाली के त्योहार पर भी बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। लेकिन दिवाली जाते ही बाजारों से ग्राहक गायब हो चुके हैं वह उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बाजार उठेगा और फिर से बाजारों में ग्राहक आएंगे और फिर से उनका व्यवसाय पटरी पर लौट पाएगा