सोलन में ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा शुरू, उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति किया जा रहा जागरूक

सोलन: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के उपलक्ष्य में पूरे हिमाचल प्रदेश में ‘ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। सोलन में इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राहक पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि यह जागरूकता पखवाड़ा 15 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और हितों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आम ग्राहक किसी भी प्रकार के शोषण से बच सके। पखवाड़े के दौरान प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर संगोष्ठियां, भाषण प्रतियोगिताएं और निबंध लेखन जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि सोलन में आयोजित कार्यक्रमों के तहत हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, जटोली में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की जानकारी दी गई। इसके अलावा कोटला स्थित डाइट ) संस्थान में भी संगोष्ठी आयोजित कर छात्रों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 व 2019 के प्रावधानों से अवगत कराया गया।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह जागरूकता अभियान 24 दिसंबर को संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1986 में भारतीय संसद द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था।