करंट का कहर: HRTC बस यात्री की दर्दनाक मौ*त, परवाणु में हाई-वोल्टेज तार बना जानलेवा

!हरिद्वार से शिमला जा रही HRTC बस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह भयावह हादसा परवाणु के पास हुआ, जहां सड़क पर गिरे हाई-वोल्टेज बिजली के तारों ने जानलेवा रूप ले लिया। भारी ओलावृष्टि और खराब मौसम के बीच जब बस परवाणु पहुंची, तो चालक ने देखा कि सड़क पर बिजली के तार टूटकर गिरे हुए हैं और उनसे चिंगारियां निकल रही हैं। हालात को भांपते हुए उसने तुरंत बस रोकी और बस में सवार 45 यात्रियों को सतर्क किया कि कोई भी बाहर न निकले।लेकिन इसी बीच, अंबाला से सफर कर रहा एक यात्री बस से नीचे उतर गया और हादसे का शिकार हो गया। जैसे ही उसने कदम बढ़ाया, उसका पाँव सीधे गिरे हुए बिजली के तार पर आ गया और वह तेज करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही पलों में करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस मामले में HRTC के रीजनल मैनेजर  राम दयाल  परवाणु ने बताया कि जैसे ही व्यक्ति बस से उतरा, उसका पाँव बिजली के तार पर आ गया और करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, बिजली विभाग को तत्काल तार हटाने के निर्देश दिए गए हैं।byte HRTC के रीजनल मैनेजर राम दयाल इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि अगर गिरे हुए बिजली के तारों को समय रहते हटाया जाता या उनकी मरम्मत की जाती, तो यह हादसा टल सकता था।इस घटना ने एक और डरावनी सच्चाई को उजागर किया है— अगर गिरे हुए तारों से बस में करंट आ जाता, तो 45 यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी! सवाल यह है कि क्या अब भी प्रशासन और बिजली विभाग कोई ठोस कदम उठाएंगे या फिर ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेंगी? रोडवेज प्रबंधन ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और मुआवजे की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *