सोलन में 100 करोड़ की जमीन डील के नाम पर करोड़ों की ठगी, तीन आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में 100 करोड़ की जमीन डील के नाम पर एक बड़े ठगी मामले का खुलासा हुआ है। सोलन निवासी श्री अशोक कुमार की शिकायत पर पुलिस थाना सदर सोलन में दर्ज एफआईआर के आधार पर यह मामला प्रकाश में आया, जिसमें उत्तराखंड और हरियाणा के शातिर ठगों ने मिलकर करोड़ों की रकम ऐंठी और बाद में फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन मुख्य आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे रची गई ठगी की साज़िश
शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि उनकी पहले से पहचान कंडाघाट निवासी टेक चंद और राजेंद्र सिंह से थी। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र और संजय गुप्ता नामक व्यक्ति उत्तराखंड और हरियाणा से हैं, जो बाबा मलकीयत सिंह के लिए कंडाघाट के आसपास अस्पताल और गुरुद्वारा के लिए 50 बीघा जमीन लेना चाहते हैं। इस बहाने उन्होंने सोलन निवासी से जमीन दिलवाने का वादा किया।

टेक चंद जनवरी 2023 में राजेंद्र, नरेन्द्र और संजय गुप्ता को लेकर अशोक कुमार के पास आया। उन्होंने कंडाघाट में आशा देवी नामक महिला की 50 बीघा जमीन दिखाई, जो बाद में ‘बाबा जी’ को भी दिखा दी गई और उन्होंने भी इसे पसंद कर लिया।

64 करोड़ में तय हुई जमीन, 16 करोड़ की ठगी
बातचीत के दौरान जमीन की कीमत 64 करोड़ तय हुई और यह भी कहा गया कि अगर जमीन सस्ते में खरीद ली जाए तो आगे अधिक दाम में बेचने से मुनाफा होगा, जो आधा-आधा बांटा जाएगा। इस बहाने अशोक कुमार को बहला-फुसलाकर सौदे में शामिल किया गया।

11 फरवरी 2023 को आशा देवी के पति रजनीश वासुदेवा, डी.डी. मोदगिल, सुनील त्रिपाठी, संजय गुप्ता, नरेन्द्र, संजीव गर्ग और अन्य आरोपी अशोक कुमार के पेट्रोल पंप (खूण्ठीधार) पर पहुंचे। उन्होंने इकरारनामा करने की बात कहकर एक करोड़ रुपये नकद और दो चेक (प्रत्येक 7.5 करोड़ रुपये के) ले लिए। बाद में न तो इकरारनामा बना और न ही किसी ने संपर्क किया। चेक भी बाउंस करवा दिए गए और उल्टा दिल्ली में इनके खिलाफ 138 NI Act के तहत झूठा केस दर्ज करवा दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर
पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की और रिकॉर्ड खंगालने के बाद तीन मुख्य आरोपियों —

संजय कुमार गुप्ता, उम्र 52, निवासी अमर विहार, जगाधरी, हरियाणा

मलकीयत सिंह, उम्र 60, निवासी नाडा साहिब, पंचकुला, हरियाणा

संजीव कुमार गर्ग, उम्र 52, निवासी अमर विहार, जगाधरी, हरियाणा

— को देहरादून से गिरफ्तार किया।

जांच में यह भी सामने आया कि ये तीनों आरोपी पहले भी उत्तराखंड और हरियाणा में धोखाधड़ी और चोरी के चार मामलों में शामिल रह चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने देहरादून के एक कारोबारी से भी ₹3.80 करोड़ की ठगी की थी।

पुलिस ने इन तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है, ताकि इनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की भूमिका और ठगी की योजना का पूरा खुलासा किया जा सके।

जांच जारी, और भी खुलासे संभव
एसपी सोलन की निगरानी में यह जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अन्य आरोपियों से साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ जारी है। यह माना जा रहा है कि गिरोह और भी लोगों को शिकार बना चुका है। पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *