Cricket World Cup 2023 Final: OTT पर भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच कब और कहां देख सकते हैं?

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और इसी के साथ फाइनल में पहुंच गई. भारतीय टीम ने चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले टीम इंडिया 1983, 2003, और 2011 का वर्ल्ड कप खेल चुकी है.

जहां टीम इंडिया 1983 और 2011 का वर्ल्ड कप जीतने मे ंकामयाब रही, वहीं 2003 में उसे निराशा का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस बार रोहित के अगुवाई में भारतीय टीम से देशवासियों को बहुत उम्मीदें हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम 12 साल दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बन पाती है. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे आप OTT पर भी देख सकते हैं.

Cricket World Cup 2023 FinaleCricket World Cup 2023 Finale

OTT पर विश्व कप फाइनल का मुकाबला कहां देखें?

Disney + Hotstar पर विश्व कप फाइनल का मुकाबला देख सकते हैं.

क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्या हुआ?

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. विराट और श्रेयस ने जहां शतकीय पारी खेली. वहीं मोहम्मद शमी ने 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397/4 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 327 रनों तक ही पहुंच सकी और ऑल आउट हो गए.