वनों की आग से बचाव के लिए सोलन में क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता रही बिजली बोर्ड की टीम

Cricket tournament in Solan to prevent forest fire, Electricity Board team was the winner

सोलन वन मंडल की ओर से वनों की आग रोकने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस ग्राउंड, सोलन में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में वन परिक्षेत्र सोलन की कुल सात टीमें शामिल हुईं।फाइनल मुकाबले में बिजली बोर्ड सोलन की टीम विजेता बनी, जबकि ग्राम ओच्छघाट टीम उपविजेता रही। ग्राम कोटला टीम तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी उर्वशी वर्मा और सहायक अरण्यपाल चंद्रिका शर्मा भी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाना था, ताकि सभी मिलकर जंगलों को आग की विभीषिका से बचा सकें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंडल अधिकारी हितेंद्र कुमार गुप्ता का मैदान पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है। यदि सभी जिला वासी वन विभाग के साथ मिलकर कार्य करें, तो प्राकृतिक संपदा को आग से बचाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *