सोना तस्करी करने के लिए कई अजब-गजब जुगाड़ लगाए जाते हैं. जो कई बार हैरान करने वाले होते हैं, लेकिन बड़ा मशहूर डायलॉग है कि ‘कानून के हाथ लंबे होते हैं.
अभी हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर जूस के ट्रेटा पैक में छिपाकर सोना ले जाते तस्कर को पकड़ा गया था. वहीं कस्टम विभाग ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर क्रेडिट कार्ड के रूप में बड़ी चलाकी से छिपाए गए अवैध सोने को भी बरामद किया है.
कस्टम विभाग ने चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर दो पैसेंजर के पास से बड़ी चालाकी से छिपाकर रखा गया लगभग 107.69 लाख रुपए का सोना बरामद किया है. अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं. वहीं यात्री बड़े जुगाड़ से अवैध सोना छिपाकर लाए थे.
चंडीगढ़ कस्टम्स ने बरामद किया क्रेडिट कार्ड में छिपा सोना
दरअसल, चंडीगढ़ कस्टम्स ने एक यात्री से आयताकार क्रेडिट कार्ड से बने एक सोने के बिस्किट और 5 सोने की शीट्स बरामद (Chandigarh Customs recovered gold cleverly hidden in credit card) की हैं, जिनका कुल वजन 520 ग्राम है. वहीं कुल 1270 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसका मूल्य लगभग 67.71 लाख रुपये है.
#WATCH | Chandigarh Customs have recovered one gold biscuit and 5 gold sheets made from rectangular credit cards totally weighing 520 gms. The total gold recovery was 1270 gms valued at approx Rs 67.71 Lakhs. Further investigation is underway: Customs
(Source: Customs) pic.twitter.com/NjepP1OExn
— ANI (@ANI) November 20, 2023
वहीं चेकिंग के दौरान दूसरे यात्री से तीन सिल्वर कोटेड सोने के कड़े और दो सोने की चेन बरामद हुई, जिनका कुल वजन 750 ग्राम था. इसकी बाजार में कीमत 39.98 लाख रुपये है.
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि जब दुबई से इंडिगो की फ्लाइट चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो चैनल चेकिंग के दौरान दो यात्रियों को पीछे हटते देखा गया. संदेह की बुनियाद पर उनकी जांच की गई तो उनके पास अवैध सोना बरामद हुआ.
इस संबंध में कस्टम अधिकारीयों ने चतुराई से अवैध सोने लाने वाले यात्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया, हालांकि उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि वह खुद के लिए सोना ले जा रहे थे या किसी अन्य के लिए उन्होंने सोना लाया था. हालांकि यह पहला ऐसा ,मामला नहीं है जब गोल्ड स्मगलिंग करने वालों ने बड़े जुगाड़ से के बावजूद पकड़े गए.
जूस के ट्रेटा पैक के अंदर सोना हुआ था बरामद
पिछले दिनों कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2.5 करोड़ का 4.2 किलोग्राम सोना दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर जब्त किया था. इस गोल्ड की स्मगलिंग बैंकॉक से हुई थी. आरोपी को कस्टम एक्ट 1992 के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपी जूस के ट्रेटा पैक के अंदर बड़ी चलाकी से सोना छिपाकर लाया था.