हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने व् इस भाषा के विस्तार को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय संस्कृत भाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूलों में किये जाता है जिसमे संस्कृत भाषा में गीतिका ,गायन मंत्र उच्चारण व्आ वेद मंत्रोचारण की प्रतियोगिताएं होती हैं। हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के सौजन्य से नाहन में शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ उप निदेशक शिक्षा प्राथमिक राजीव ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में जिला के स्कूलों से विधार्थी भाग ले रहे हैं। संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ केशवा नंद कौशल ने बतायाकि संस्कृत अकादमी संस्कृत के विस्तार को लेकर स्कूली स्तर पर ,महाविद्यालों ,विश्व विद्यालयों में भी इस तरह के आयोजन करती है।
बाइट ; प्रदेश संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ केशवानन्द कौशल ने बतायाकि संस्कृत अकादमी संस्कृत ,संस्कृति व् विचार के उदेशीय को लेकर कार्य कर रही है। संस्कृत भाषा के उत्थान को लेकर जहां विद्वानों की गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है वहीं शिक्षण संस्थानों में भी संस्कृत पर आधारित प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाता है।
उल्लेखनीय हैकि इस जिला स्तरीय आयोजन में बच्चे संस्कृत भाषा पर आधारित प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।