11 विभागों के लिए SPU में 28 से 31 अगस्त तक होगी काउंसलिंग

मंडी जिला से संचालित प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (HPU) अपने दूसरे वर्ष के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने जा रही है। यूनिवर्सिटी में 11 विभागों के लिए 28 से 31 अगस्त तक काउंसलिंग की जाएगी। यह जानकारी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर अनुपमा सिंह ने शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

प्रेस वार्ता में SPU की प्रो वाइस चांसलर अनुपमा सिंह

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में पहले रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (registration online) रखी गयी थी, लेकिन हिमाचल में आई आपदा के चलते रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन ऑफलाइन भी स्वीकार किये गए है। अनुपमा सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया को भी पूरा कर दिया गया है, जिसमें 37 हजार के करीब छात्रों ने विभिन्न विभागों में प्रवेश लिया है। वहीं पीएचडी (PHD) कोर्स के लिए सितंबर माह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अनुपमा सिंह ने बताया कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के 410 सीट के लिए अभी तक 1 हजार से ज्यादा आवेदन पहुंच गए हैं।

प्रो वाइस चांसलर अनुपमा सिंह ने बताया सरदार पटेल यूनिवार्सिटी में अभी नव निर्मित यूनवर्सिटी हैं, जिसके संचालन में अभी कई दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन इन सभी दिक्कतों को पार करते हुए यूनिवर्सिटी लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में शिक्षण संकाय में 47 व गैर शिक्षण संकाय में 60 पद रिक्त हैं। जिनके बारे में प्रदेश सरकार का अवगत कराया गया है।

बता दें कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी प्रदेश की दूसरी बड़ी यूनिवर्सिटी हैं। जिनके अधीन प्रदेश के 5 जिलों मंडी, कुल्लू, लौहाल स्पीती, कांगड़ा और चंबा के 128 कॉलेज आते हैं। इन शिक्षण संस्थानों में 75 डिग्री, 36 बीएम कॉलेज और 8 संस्कृत कॉलेज हैं।