सन्नी साइड सड़क का निगम कर रही जीर्णोधार, महापौर ने शहरवासियों से पैदल चलने की की अपील

 

_ निगम की अपील को नही मान रहे लोग,काम हो रहा अवरुद्ध

नगर निगम सोलन इन दिनों वार्ड नंबर १२ में बनी सड़क के जीर्णोधार का कार्य करवा रही है ताकि सड़क पर पड़े गढ़ों और बंद नालियों को सही किया जा सके,जिसके लिए निगम ने शहरवासियों से अपील भी की थी की सन्नी साइड की एंट्रेंस से लेकर पार्क तक 20दिन शहर वासी पैदल ही अपना सफर तय करे परंतु निगम की अपील की शहर वासी धज्जियां उड़ाते आजकल साफ नजर आ रहे है, जहां सड़क के जीर्णोधार के लिए निगम लाखो खर्च कर रही है तो वही शहर वासियों की हरकत से काम दिन प्रतिदिन देरी हो रही है ।।

जब इस बारे में निगम की महापौर से बात की तो उनका कहना है कि नगर निगम में इस सड़क के जीर्णोधार के लिए 10लाख से कम के 2टेंडर लगा चुकी है और हमने शहर वासियों से अपील भी की थी की 20दिन इस सड़क का उपयोग ना करे पर ऐसा नहीं हुआ हमने रास्ता बंद करने के लिए एंट्रेंस पर गाड़ी लगाई उसकी भी शहर वासियों ने हवा निकाल कर निगम की अपील की धज्जियां उड़ा रहे है।

उनका कहना है कि निगम सनी साइड की एंट्रेंस से लेकर पार्क तक सड़क पर पेबर ब्लॉक लगा रही है इसके साथ सड़क किनारे रेलिंग लगाई जाएंगी और नालियों को भी फिर से बनाया जायेगा , परंतु शहर वासियों की कार्यस्थानी से निगम सही से कार्य नही कर पा रही है अब हमारी मीडिया के माध्यम से शहर वासियों से अपील है की कुछ दिन इस सड़क पर पैदल चले ताकि हम काम सही से कर सके ।