शहर वासियों को अच्छी पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने में निगम नाकाम _3 वर्ष में भी नहीं हो सका शहर में किसी बड़ी पार्किंग का निर्माण कार्य संपन्न _सड़कों पर ही वहां खड़े करने के लिए मजबूर हुए शहर वासी

 

सोलन शहर में इन दिनों जहां पार्किंग की समस्या से शहर वासी खासे परेशान है तो वहीं सोलन मॉल रोड भी अब दिन प्रतिदिन पार्किंग स्थल में तब्दील होता नजर आ रहा है पुलिस प्रशासन तो उन वाहनों का समय-समय पर चालान कर देता है जो वाहन सड़क किनारे खड़े हो परंतु चालान करने से समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है जितने भी चालान किए जाएं बावजूद उसके मॉल रोड पर स्थित वही बनी रहती है, सड़क किनारे लगे वाहनों से मॉल रोड भी अब तंग होने लगा है और इन्हीं वाहनों के चलते दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है परंतु नगर निगम आंखें मूंदे सब देख रही है शहर में अभी तक किसी नहीं बड़ी पार्किंग का निर्माण करवाने में निगम नाकाम ही साबित हुई एक पार्किंग उन्होंने बनाई भी परंतु बजट न होने के चलते उसका काम अधर में ही लटका हुआ है ।शहर में ना तो कहीं अब वाहन खड़े करने के लिए जगह बची है और ना ही नई पार्किंगों का निर्माण हो रहा है, इसीलिए ही शहर वासियों ने अब अपने दो पहिया वाहन सड़कों पर ही खड़े करने शुरू कर दिए आखिर कब तक शहर वासी पार्किंग की समस्या से जूझते रहेंगे और प्रशासन निगम आंखें मूंदे सब देखता रहेगा।