हिमाचल प्रदेश से सटे राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, जिसके चलते हिमाचल में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। खासकर सीमा से सटे सोलन जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिले की सीमाओं पर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में जिले में एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा,कोरोना एक वायरल संक्रमण है, जो पहले पीक पर था और अब धीरे-धीरे फिर से फैल रहा है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
डॉ. अजय पाठक ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइज़र और दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक तैयार कर लिया गया है। साथ ही कोरोना किट्स की भी खरीदारी की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है जिसमें जिले के सभी बीएमओ को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि अस्पतालों में विशेष सावधानी बरती जाए और कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।डॉ. पाठक ने आमजन से भी अपील की कि वे पहले की तरह ही एहतियात बरतें। उन्होंने कहा।बार-बार हाथ धोना, मास्क का प्रयोग करना और सैनिटाइजर का उपयोग अब फिर से जरूरी हो गया है,
byteडॉ. अजय पाठक cmo