सोलन के शूलिनी विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। राज्यपाल ने शिक्षा पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह निजी विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान पर है और यहाँ शिक्षा का स्तर अत्यंत उच्च कोटि का है।राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि यह उनका पहला अनुभव किसी निजी विश्वविद्यालय के समारोह में शामिल होने का है, और यहाँ आकर उन्होंने गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का स्तर जितना बेहतर होगा, उतना ही विद्यार्थी अपने संस्थान पर गर्व कर सकेंगे। उन्होंने शूलिनी विश्वविद्यालय को हिमाचल और देश के विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय बताया और इसे शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने वाला संस्थान करार दिया।