नगर पालिका ने लो क्वालिटी मैटीरियल का उपयोग करके किए था भवनों का निर्माण
सोलन शहर के गंज बाजार में नगर पालिका द्वारा निर्मित भवनों के निर्माण कार्य में लो क्वालिटी के मैटीरियल का प्रयोग किया गया था जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है गंज बाजार में बने नगर निगम के भवन का प्लास्टर अब निकलने लगा है और शरिये दिखने लगे है लगभग 15 साल में ही लो क्वालिटी मैटीरियल से निर्मित भवन दिन प्रतिदिन अपना प्लास्टर छोड़ते जा रहे है और चलता फिरता रास्ता होने की वजह से यह मैटीरियल किसी राहगीर पर भी गिर सकता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है इस विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारी मनीष साहनी ने बताया कि नगर पालिका के समय में इन भवनों का निर्माण किया गया था परंतु 15 साल में ही यह भवन अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुके है पहले ही हिमाचल को इस बार लो क्वालिटी कंस्ट्रक्शन वर्क से हुए नुकसान से जूझना पड़ रहा है और ऐसी ही स्थिति अब गंज बाजार में भी है मनीष साहनी ने नगर निगम की महापौर और आयुक्त से अपील की है कि जल्द से जल्द आकर मौके का मुआयना करें और इन भवनों की रिपेयर करवाए ताकि कोई राहगीर यहां पर चोटिल ना हो अगर जल्द से जल्द इसका रिपेयर कार्य नहीं हुआ तो कोई भी बड़ी दुर्घटना यहां घट सकती है।