विश्व भर के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) महिलाओं की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव मनाने वाला एक वैश्विक दिवस है. यह दिन दुनिया भर में लैंगिक असमानता के खिलाफ कार्रवाई करने के समर्थन में भी मनाया जाता है. हम सभी जानते हैं कि दुनिया महिलाओं के बिना नहीं चल सकती. यह उनके प्रयासों की सराहना करने का दिन है,,
आज के दिन जिला भर में भी महिला दिवस के उपलक्ष पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं स्वास्थ्य विभाग सोलन ने भी साईं संजीवनी अस्पताल के साथ मिलकर महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया,, इस कार्यक्रम में नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया,, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने भिन्न-भिन्न तरह के परिधान पहन कर पूरे देश की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया,,
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई सविता अग्रवाल क्या कहना है कि समाज में फैली कुरितया अब लगभग खत्म ही हो चुकी है और आज के समय में महिलाएं भी पुरुषों के मुकाबले कंधे से कन्धा मिलकर कार्य कर रही है