नगर निगम सोलन में 29 तारीख को होने जा रहे वार्ड 5 के चुनाव में अब राजनीतिक दलों ने बिसात बिछानी आरंभ कर दी है। आरोप प्रत्यारोप भी आरंभ हो चुका है। वहीँ पिछले चुनाव में किए गए वादों को भी भाजपा अब भुनाने का प्रयास कर रही है। चुनाव प्रभारी शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने मतदाताओं को पिछले चुनावों में जो वादे किए थे वह जनता को अभी तक याद है। इस लिए उन्हें चुनावों से अधिक उन वादों पर ध्यान देना चाहिए। यह बात शैलेन्द्र्र गुप्ता ने तब कही जब चुनावी रणनीति बनाने के लिये भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव कटवाल और भरत साहनी मंथन कर रहे थे।
वार्ड 5 के प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता ने कहा की कांग्रेस ने पिछले चुनाव में वादे किए थे कि घर-घर से निशुल्क कूड़ा उठाया जाएगा और सोलन शहर वासियों को फ्री में पानी मिलेगा जो आज तक नहीं मिल पाया है तो स्थानीय विधायक धनीराम शांडिल को सबसे पहले अपने शहर में किए गए वादों को पूरा करे। वादे तो कांग्रेस पूरा नहीं कर पा रही है। ऊपर से उनके अधिकारी अब मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए दवा बन रहे हैं जो उचित नहीं है