भारतीय जनता पार्टी ने जब से मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है तब से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बौखलाहट में आकर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं । यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने पधर में पत्रकारों को सम्बोन्धित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक ने कंगना रनौत के विरुद्ध की गई अभद्र टिपण्णी का भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में विरोध करती है । जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कल मंडी में सफल विरोध प्रदर्शन भी किया था । वही उन्होंने जनता से भी कहा है कि ऐसी घटिया और बीमार मानसिकता रखने वाले , महिला विरोधी और महिला के सम्मान न करने वाली पार्टी को सबक शिखाना चाहिए ।
वही उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने आप को महिलाओं को हितेषी बताते है और महिला सम्मान निधि की बात करते है ।कहा कि कांग्रेस और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता एक पदम् श्री सम्मान से सम्मानित हुई महिला के खिलाफ अनाप शनाप बाते लिख रहे है जबकि उनका नाम देश और विदेशों में सम्मान के साथ लिया जाता है ।
वही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता शोशल मीडिया के माध्यम से असंतोषजनक बाते कह रहे हैं उनको भी ये ज्ञात होना चाहिए कि वे द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पिछले 12 वर्षों से कोई भी चुनाव नही जीत पाएं है । अगर उनकी यही मानसिकता रही तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा । अगर इनकी ऐसी ही मानसिकता रही तो मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका जबाब जरूर देगी ।