कांगडा में भाजपा के मजबूत प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने उतारा मजबूर प्रत्याशी, आपदा का रोना रोने वाली सुक्खू सरकार केंद्र द्वारा दी गई राहत राशि व आपदा राहत कोष भी नही कर पाई खर्च,,,रणधीर शर्मा
भाजपा ने प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर बजट के अभाव में प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की परियोजनाओं में रोड़ा अटकने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला में कहा कि भानुपल्ली से बरमाणा रेलवे लाइन जो केंद्र सरकार के प्रयासों से निर्माणाधीन है. इसमें केंद्र सरकार ने अभी तक 4938 करोड़ खर्च कर दिए हैं ,लेकिन प्रदेश सरकार ने इस परियोजना में अपने हिस्से की धनराशि अदा नहीं की है. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीति आयुष्मान भारत जिसमें गरीबों को स्वास्थ्य बीमा की योजना है कि क्षेत्र में भी प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अपनी 20% देनदारी नहीं दी है. इसका प्रभाव भी प्रदेश के 4 लाख,33 हज़ार आम लोगों पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हिम केयर योजना में भी अपने हिस्से का बजट नहीं दिया, ऐसे में कई स्वास्थ्य संस्थानों ने हिमकेयर कार्ड स्वीकार करने से ही इन्कार कर दिया है.
रणधीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने बजट के अभाव से जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का षड्यंत्र रचा है. रणधीर शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर महिलाओं को ₹1500 देने वाली योजना पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस सरकार तो केन्द्र सरकार से मिली राहत राशि के साथ आपदा राहत राशि के पैसे को भी खर्च नही कर पाई है और दोष भाजपा पर मड रही है.
रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से आनंद शर्मा को उम्मीदवार बनने पर तंज कसते हुए कहा कि कांगड़ा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार से साफ हो गया है कि कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में आनंद शर्मा व को जो पहले शिमला में रहे और अब दिल्ली में सेटल हैं, उनको कांग्रेस ने कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में वह मजबूर प्रत्याशी हैं और भाजपा के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज एक मजबूत प्रत्याशी हैं जो वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.