हिमाचल सरकार के बजट 2025-26 में सोलन जिला के लोगों को कुछ खास नहीं मिला। पूरे प्रदेश का बजट दिशाहीन इसमें न तो किसानों के लिए कोई नई घोषणा की गई और न ही युवाओं के लिए। और महिलाओं के रसोई खर्च पर कोई ध्यान दिया गया। पिछले बजट से अब तक बजट में घाटा लगातार बढ़ रहा है। इस बजट को लेकर प्रदेश के लोगों ने जो आशाएं लगाई थी वह पूरी तरह से विफल रही। युवाओं के रोज़गार के लिए कोई चिंता नहीं और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में रोज़गार के लिए कोई नया प्रस्ताव नहीं दिए गए
प्रदेश का बजट निराशाजनक व दिशाहीन है, 58515 करोड रु का बजट 2025-26 और 2024-25 58444 करोड का बजट सिर्फ 70 करोड़ की बढ़ोतरी की
बजट में किसान की आय दोगुना करने का कोई रोडमैप नहीं। शिक्षा व स्वास्थ्य पर संज्ञान नहीं, रिकॉर्ड स्तर बेरोज़गारी और मंहगाई का हल खोजने की कोशिश तक नहीं। बुनियादी ढांचे के विकास का विजन भी नजर नहीं आता।
सुखु सरकार ने अपने चुनावी वायदों को बजट में नजरंदाज कर जुमला साबित कर गई। कुल बजट के सिर्फ मात्र कुछ % बढ़ोतरी
पूंजीगत व्यय से राज्य का विकास मुमकिन नहीं।
कई महत्वपूर्ण विभागों जैसे पी डब्ल्यू डी, बी एंड आर, जन स्वास्थ्य, बिजली आदि के बजट में कोई में बढ़ोत्तरी नहीं है