हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सोलन में कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन विभाग के होटलों को बेचने के लिए षड्यंत्र रच दिया था लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि होटलों को घाटे में दिखा कर धन्ना सेठों को बेचने की पूरी योजना सरकार ने बना ली थी। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने लाभ में चल रहे होटलों को घाटे में दिखाने का प्रयास किया। जो बेहद गलत है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है और वह आने वाले वक्त में इसका माकूल जवाब देगी।
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा कि जो होटल लाभ पर चल रहे थे उन्हें घाटे पर दिखाने का प्रयास अधिकारियों द्वारा किया गया। वह चाहते है कि इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने जो आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए है वह बेहद गंभीर है। लेकिन सरकार की तरफ से उस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसे देख कर ऐसा लगता है कि सरकारी कार्यप्रणाली में ज़रूर कोई गढ़बढ़ है।