कांग्रेस ने मंडी संसदीय सीट फतह करने की बनाई रणनीति, सुरेंद्र पाल बोले-पार्टी ने अनुभवी युवा नेता को चुनाव मैदान में उतारा
मंडी
मंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के दौरे के लिए कांग्रेस ने कसी कमर ।जोगिंदरनगर के ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या जा जीकर किया। इसी बीच सभी ने 28 तारिक को होने वाले कार्यक्रम की चर्चा की। पूर्व में रहे विधायक सुरेंद्र पाल ने कहा कि विक्रमादित्य की भी युवा वर्ग में अच्छी पकड़ है।कांग्रेस ने हमेशा चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया है। सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय निर्णय कर जनता के हित में कार्य किया है। प्रदेश की विकट आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद आपदा से प्रभावित लोगों की सरकार ने पूरी मदद की। मंडी जिला सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित रहा लेकिन इस दौरान न तो केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रदेश को कोई विशेष आर्थिक मदद दी और न ही प्रदेश भाजपा के नेताओं ने राहत कार्यो में ही कोई सहयोग दिया। इसी बीच राकेश चौहान, राकेश धरवाल, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अनिल राणा ने भी अपने अपने सुझाव रखे। इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, राकेश चौहान, राकेश धरवाल, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महामंत्री एवम पूर्व में रहे विधायक सुरेंद्र पाल, अनिल राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.