कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजना धीमान ने प्रदेश भर में महिलाओं को 15 सौ रूपए प्रति माह देने की घोषणा करने के प्रति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू

का जताया आभार उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस पार्टी एक-एक कर पूरी करी रही है चुनावी गारंटीयां
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार तो चुनावी वायदे कर रही है पूरे लेकिन भाजपा के द्वारा 15 -15 लाख रुपये एक परिवार को देने के चुनावी वायदा का क्या हुआ

बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष अंजना धीमान के द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता के विभिन्न प्रकार के दृश्य l

-कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजना धीमान ने प्रदेश भर में महिलाओं को 15 सौ रूपए प्रति माह देने की घोषणा करने के प्रति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू का आभार जताया l इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस पार्टी एक-एक कर चुनावी गारंटीयां पूरी करी रही है l
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार तो चुनावी वायदे तो पूरे कर रही है लेकिन भाजपा के द्वारा 15 -15 लाख रुपये -एक एक परिवार को देने के चुनावी वायदा का क्या हुआ l 15 15 लख रुपए लेने के लिए सभी ने बटुए बनवा कर रखे थे जो कि अब पुराने हो गए हैं l उन्होंने कहा आज तक इतिहास रहा है कांग्रेस पार्टी जो भी चुनावी वायदा करती है उसे पूर्ण करती है l प्रदेश सरकार के सत्ता संभालते ही सबसे पहले ओ पी एस को बहाल करना सबसे पहले बड़ी ग्रंटी पुरी की थी l उसके उपरांत प्रदेश सरकार एक-एक कर सभी चुनावी गारंटीयों को पूर्ण करने जा रही है l प्रदेश सरकार तो अपना फर्ज निभा रही है लेकिन विपक्ष भाजपा को एक-एक कर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रंटियां पूर्ण करना रास नहीं आ रहा है l उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए चुनावी वायदों की चिंता छोड़ अपनी चिंता करें l उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में जिला बिलासपुर में कांग्रेस एकजुट है l हमीरपुर संसदीय चुनाव कुरुक्षेत्र से जो भी हाई कमान प्रत्याशी उतारेगा उसे विजयी बनाने के प्रति कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुता के साथ कार्य करेंगे l कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय चुनाव क्षेत्रों पर विजय हासिल करेगी l