लो जी लोको अब्बे आये म्हारे आपणे लोक सभा रे चुनाव पहाड़ी कविता से किया मतदाता जागरण।

 

स्वीप टीम कसौली की टीम ने शनिवार को निर्वाचन अधिकारी 54 कसौली नारायण सिंह के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडा व आई टी आई कंडा में जाकर मतदाता जागरण मुहिम के अंतर्गत जन जागरण का कार्य किया।आज टीम के नोडल अधिकारी जगदेव शर्मा ने इन सभी युवाओं का आह्वाहन किया कि आने वाले 1जून 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लें और एक सशक्त और मजबूत लोक तंत्र का निर्माण करें।स्वीप टीम के सदस्यों ने दोनों संस्थानों में सभी युवाओं की कुछ गतिविधियों के द्वारा भी सहयोग व निर्भय निडरता से मतदान हेतु प्रेरित किया साथ ही इन युवाओं ने इस महान पर्व के लिए अपने हाथों से मतदान हेतु निमंत्रण पत्र व बधाई पत्र बना कर एक अनूठा उद्धरण दिया जो कि काबिले तारीफ रहा।स्वीप कोर कमेटी के सदस्य देव दत्त शर्मा ने अपनी एक हास्य पुट से भरी पहाड़ी रचना से सभी का मनोरंजन करते हुए सभी युवाओं को अपने मत को बिना किसी प्रलोभन के दान देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा लो जी लोको ‘अब्बे आये म्हारे आपणे लोक सभा रे चुनाव पढा लिखा रो समजदार ठोळना औरो पूरा करना आपणा ख्वाब लो जी लोको ‘अब्बे आये म्हारे आपणे लोक सभा रे चुनाव।दूसरी ओर विकास खण्ड अधिकारी धर्मपुर की अगुवाई में एक टीम ने सी डी पी ओ धर्मपुर ने पंचायत स्तर पर जा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते पोलिंग बूथ बरोटी 3 पर आँगन वाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से मतदाता जागरण हेतु एक रैली भी निकालते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में हमें अपने प्रदेश के वोट प्रतिशतता को बढ़ाने का संकल्प लेना होगा यही नही इस ओर अपने भगीरथी प्रयास भी करने होंगे।एक और टीम ने लेबर ऑफीसर परवाणू की अगुवाई में उद्योगों में जा कर सभी कामगारों को इस दिन घर से निकल कर मतदान करने की बात कही।