सोलन न्यू बस स्टैंड के समीप कार और बस में हुई टक्कर

Collision between car and bus near Solan New Bus Stand

सोलन के नए बस स्टैंड  के समीप  हिमाचल रोडवेज की  बस और  हरियाणा की कार में टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब कार चंडीगढ से शिमला की ओर जा रही थी तो कार चालक ने बस को गलत दिशा से  ओवरटेक करना चाहा।  जल्दबाजी के चक्कर में कार चालक  बस  को ओवरटेक करने के बाद  बस के आगे आ गया और बस से टकरा गया। जिस कारण पीछे आ रही बस का चालक अचानक नियंत्रण नहीं रख पाया और टक्कर हो गई।   टक्कर होने के बाद कार पूरी तरह से घूम गई और पलटने से बाल बाल बच गई।  अगर यह कार पलट जाती तो यह एक बडा हादसा हो सकता था। फिलहाल इस घटना के बाद सडक पर लम्बा जाम देखने को मिला। पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।