मैदानी गेमो से बढ़ता है बच्चो का मनोबल,स्फूर्ति का होता है संचालन: रीता शर्मा
महाविद्यालय सोलन ने आज ऐतिहासिक ठोडो मैदान में अपनी 62 सी एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस एथलेटिक मीट में ट्रैक गेम्स के साथ डिस्कस थ्रो , जबलियन परेश आदि गतिविधियां शामिल है,,,
जानकारी देते हुए महाविद्यालय सोलन की प्रधानाचार्या ने बताया की आज महाविद्यालय की ओर से 62वीं एथलेटिक मीट का आयोजन हो रहा है ,, जिसमें महाविद्यालय के अधिकतर छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं,, हर साल ही इसका आयोजन होता है, उनका कहना है इसलिए बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
खेलना हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है। यह हमारे हृदय को मजबूत बनाता है, रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है और मोटापे को कम करता है। खेल करने से हमारे शरीर की मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं, हड्डियाँ मजबूत होती हैं और हमारा ऊर्जा स्तर बढ़ता है। खेल हमारे मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है, इसलिए हम समय-समय पर इस तरह की मैदानी गमों का आयोजन करते रहते हैं।