सीएम की बच्चों के ‘राधे-राधे’ पर आपत्ति से सनातन विरोध उजागर: भाजपा

CM's objection to children's 'Radhe-Radhe' exposes opposition to Sanatan: BJP

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में बच्चों द्वारा “राधे-राधे” कहने पर मुख्यमंत्री की आपत्ति उनकी सनातन विरोधी मानसिकता को उजागर करती है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री 97 प्रतिशत हिंदू बहुल प्रदेश में सनातन को हराने की बात कह चुके हैं। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार हिंदू विरोधी घटनाओं में पीड़ितों पर ही केस दर्ज कर रही है, जबकि श्रद्धालुओं की आस्था पर टैक्स लगाकर मंदिरों की दानराशि सत्ता के चेयरमैनों के वेतन में खर्च की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिंदू समाज इसका जवाब जरूर देगा।