राहुल गांधी को लेकर रवनीत सिंह बिट्टू की टिप्पणी पर सीएम सुक्खू का बयान

CM Sukhu's statement on Ravneet Singh Bittu's comment about Rahul Gandhi

केंद्र की भाजपा सरकार में राज्य मंत्री और पूर्व में कांग्रेस नेता रहे रवनीत सिंह बिट्टू की राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर देशभर में माहौल गर्माया हुआ है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रवनीत सिंह बिट्टू की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने रवनीत बिट्टू पर हमला बोलते हुए कहा कि रवनीत बिट्टू के बयान से मालूम होता है कि नेता कुर्सी पाने के लिए सिद्धांतों का बलिदान देने के लिए तैयार रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और राजनीति में नेताओं को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीते कुछ समय से लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन बयानों के पीछे केवल खबरों में बने रहने की मंशा है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और अब भाजपा से केंद्रीय राज्य मंत्री है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिट्टू अपनी कुर्सी पक्की करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं. इसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए रवनीत बिट्टू कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आगे पीछे घूमते रहते थे. लेकिन अब कुर्सी की लालसा में सिद्धांतों का बलिदान देने के लिए तैयार हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव के बीच में मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा छूट-भईया नेताओं से ऐसे बयान दिलवा रही है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी ऐसे मामले में संज्ञान लेते हुए अपने नेताओं पर लगाम लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मर्यादाएं होती है. ऐसे में राजनेताओं को भी मर्यादाओं का पालन करना चाहिए.