जसवां परागपुर हलके के विधायक एवं पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि सीएम सुक्खू ने पत्नी को जिताने के लिए देहरा में झूठी घोषणाएं की हैं। अब सीएम सुक्खू को जनता से किए उन वायदों को धरातल पर उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीति आयोग में हिमाचल का पक्ष रखने से सीएम सुक्खू ने मना कर दिया है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक ने कहा कि विधायक प्राथमिकता के तहत परागपुर के निकट नक्की खड्ड पर पुल का निर्माण और जमन घटा से रामभर संपर्क मार्ग पर भी एक पुल और दो कॉज-वे के निर्माण में डाला है। वह ढलियारा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलों के अलावा प्लानिंग के तहत करीब 6 किमी लंबा कटोह से सलेटी वाया पुखर हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग, करीब साढ़े 5 किमी लंबी पीर सलूही से किटपल (हमीरपुर) सड़क निर्माण, सरड मंगली निचली से नई बस्ती वाया सरड मंगली उपरली संपर्क मार्ग को भी विधायक प्राथमिकता में डाला गया है। विधायक बिक्रम ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा अलोह चंबियाला से बरियाल बेहड़ वाया मनियाला मार्ग पर और जंडौल से अमरोह वाया सकूही थोरू सड़क मार्ग पर भी एक-एक पुल के निर्माण को विधायक प्राथमिकता में डाला है।