समोसे विवाद पर बोले सीएम मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान सरकार ने नहीं दिए कोई भी जांच के आदेश

CM Media Advisor Naresh Chauhan said on samosa controversy, government did not order any investigation

समोसे विवाद पर बोले सीएम मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान सरकार ने नहीं दिए कोई भी जांच के आदेश बदनाम करने के लिए रची गई साजिश,सरकार का नही कोई लेना देना

एंकर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को परोसे जाने वाले समोसे और केक मामले पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने गलत प्रचार करार दिया। उन्होंने कहा सरकार ने ऐसी कोई जांच करने के आदेश नहीं दिए। इस मामले से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। सीआईडी विभाग का ये आंतरिक मामला है और वे अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहा है। सबको पता है कि मुख्यमंत्री बाहर का खाना नहीं खाते हैं ऐसे में यह केवल सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है।
नरेश चौहान ने भाजपा पर पलटवार किया और कहा भाजपाई नेता बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं। क्योंकि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है लिहाजा इस मसले के जरिए गलत तरीके से कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है।