राजकीय महाविद्यालय सोलन में कॉलेज एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ घनश्याम की अगुआई में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में शिक्षा क्रांति एन जी ओ सोलन के अध्यक्ष सत्यन ने रिसोर्स पर्सन अपनी सेवाएं दी । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस कार्यशाला की मुख्य गतिविधियां ध्यान और संवाद रही । वर्कशॉप के आर० पी० सत्यन ने कहा “यदि हमें समाज में सार्वजनिक स्वच्छता को बहाल करना है, तो पहले स्वयं की स्वच्छता सुनिश्चित करनी होगी, वह आत्म स्वच्छता योग और ध्यान से संभव है” ।
कॉलेज एन एस एस कोऑर्डिनेटर
डॉ घनश्याम ने बताया कि सोलन को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शीघ्र ही कॉलेज एन एस एस वालंटियरस, शिक्षा क्रांति स्वयंसेवकों के साथ क्रमिक सफाई अभियान की शुरुआत करने जा रहे है । उन्होंने सबसे इन अभियानों से जुड़ने का आग्रह किया । इस अवसर पर शिक्षा क्रांति के स्वयं सेवी चेतन कुमार उपस्थित रहे ।