कीचड़ वाले बयान पर घमासान, बीजेपी बोली अनीश अहमद का दिमागी संतुलन बिगड़ा…

 

कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी अनीश अहमद ने बीते कल देहरा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि कमल का फूल कीचड़ में खिलता है और यह गंदगी फैलाने का काम हिमाचल में कर रहे हैं…

बीजेपी आज चुनाव आयोग में इसकी शिकायत भी करेगी…

Anchor: वीरेंद्र हैपी भूरिया, बीजेपी जिला सह मिडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी अनीश अहमद का दिमागी संतुलन बिगड़ा, इसलिए वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। अनीश अहमद ने बोला था बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस चलाया, क्योंकि कमल कीचड़ में खिलता है और यह हिमाचल में कीचड़ फैलाना चाहते हैं गंदगी फैलाना चाहते हैं। इसके बाद से ही बीजेपी ने अनीश अहमद को घेरना शुरु कर दिया है। बीजेपी नेता वीरेंद्र हैपी भूरिया ने कहा कि निसंदेह कमल कीचड़ में खिलता है लेकिन हिमाचल में कीचड़ फैलाया जा रहा है ऐसा बयान यह दर्शाता है कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता को हिमाचल प्रदेश की जमीनी हकीकत पता सचल गई है कि इस बार चारों लोकसभा सीटों और 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी भारी बहुमत से जीत रही है। वहीं हमीरपुर में अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में 50 कांग्रेस के लोगों ने बीजेपी ज्वॉइन की है। इससे यह दर्शाता है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ हर व्यक्ती जुड़ना चाहता है।