सोलन के सेंट स्टीफन चर्च में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

सोलन: भारतवर्ष के अन्य जिलों की तरह सोलन के सेंट स्टीफन चर्च में भी क्रिसमस का पावन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु चर्च पहुंचे और प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव में शामिल होकर प्रार्थना सभाओं में हिस्सा लिया। चर्च के फादर लॉरेंस ने प्रभु यीशु के जीवन, उनके आगमन के उद्देश्य और मानवता के प्रति उनके प्रेम के संदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला। फादर लॉरेंस ने कहा कि परमेश्वर ने संसार से प्रेम करते हुए मानव जाति को पापों से मुक्ति दिलाने के लिए अपने इकलौते पुत्र को धरती पर भेजा, ताकि जो उन पर विश्वास करे वह अनंत जीवन प्राप्त कर सके। फादर लॉरेंस ने बताया कि प्रभु यीशु ने चरनी में जन्म लेकर दीनता और सादगी का परिचय दिया तथा संपूर्ण मानवता के उद्धार के लिए सलीब पर बलिदान दिया, लेकिन तीसरे दिन पुनर्जीवित होकर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि सत्य और प्रेम कभी पराजित नहीं होते। उन्होंने यह भी कहा कि यीशु पहले उद्धारकर्ता बनकर आए थे और भविष्य में न्यायाधीश के रूप में फिर आएंगे। फादर ने सभी लोगों से प्रेम, शांति और सद्भाव के साथ रहने का संदेश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *