राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में बाल मेले तथा फ़ूड मेले का आयोजन किया गया

Children's fair and food fair were organized in Government Senior Secondary School, Dagshai.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में बाल मेले तथा फ़ूड मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अंतर्गत आने वाले संगम विद्यालय में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कादों, क्याराद, उदयपुर, कुमारहट्टी, तथा डगशाई के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल किशोर शर्मा द्वारा किया गया । मेले की रूप रेखा विद्यालय नोडल अधिकारी श्रीमती रिमी शर्मा एवं कुमारी आरती द्वारा विभाग के निर्देशानुसार तैयार की गई थी, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में क्विज कंपटीशन, समूह गान, एकल नृत्य, पाठ्य सहायक सामग्री, फेस पेंटिंग एवं समूह नृत्य इत्यादि प्रमुख थी
क्विज प्रतियोगिता में मिडिल स्कूल क्यारद के ओमप्रकाश तथा लीना ने प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई के नीलम तथा आरूष ने द्वितीय एवं मिडिल स्कूल डगशाई की उपासना तथा रूद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य छात्र में कुमारहट्टी के कुनाल ने प्रथम उदयपुर के हर्ष ने द्वितीय तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई के दुष्यंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
एकल नृत्य छात्रा में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई कि आदिति ने प्रथम तथा कादों की हिमांशी ने द्वितीय कुमारहट्टी की संजीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
समूह नृत्य में माध्यमिक विद्यालय डगशाई प्रथम , कादों द्वितीय तथा उदयपुर ने तृतय स्थान प्राप्त किया ।
पाठ्य सहायक सामग्री में क्याराद के रिदम ने प्रथम, तथा आरुषि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कुमारहट्टी की भावना तथा मिडिल स्कूल डगशाई के साहिल में प्रथम- प्रथम स्थान प्राप्त किये।
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई की प्रीति प्रथम चेतना द्वितीय तथा रीतिका तृतीय स्थान पर रही।
सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री टिकम राम, श्री मनीराम, श्रीमती मोनिका ठाकुर, श्रीमती साधना नेगी, कुसुम शर्मा, श्री प्रताप नेगी, श्रीमती कमलेश वर्मा एवं अन्य स्कूल के सहयोगी अध्यापकों ने अहम भूमिका निभाई ।
प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी गई।

इस दौरान विद्यालय में संचालित सदनों में विवेकानंद सदन टैगोर सदन सावित्रीबाई फुले सदन तथा सरोजिनी नायडू सदन के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवानों से सम्बन्धित स्टाल भी लगाए गए, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर खूब कमाई की गई। विद्यार्थियों द्वारा मेले से संबंधित प्रतिक्रिया एवं अपने अनुभवों को भी साझा किया गया।
स्टॉलों को लगाने में विद्यालय के हाउस इंंचार्जों एवं सदन प्रमुख श्री चंद्रदेव ठाकुर द्वारा भी अहम भूमिका निभाई गई।