जनपद के विधानसभा क्षेत्र नैना देवी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमाली स्कूल के बच्चे टूर्नामेंट (Tournament) खेलने नहीं जा पाए। बच्चे स्कूल के प्रांगण में इंतजार करते रहे, लेकिन अध्यापक (पीटीआई) नहीं पहुंचे। दरअसल पीटीआई को 9 से 12 आयु वर्ग के 14 बच्चों को कोठीपुरा (Kothipura) में कबड्डी, खो-खो व रेसलिंग के लिए लेकर जाना था।
बच्चों के साथ फोन पर बातचीत में पीटीआई (PTI) ने बच्चों को कहा कि मैं आ रहा हूंए आप इंतजार कीजिए। शाम हो गई, लेकिन पीटीआई स्कूल नहीं पहुंचा तो बच्चे निराश होकर अपने घरों को वापिस लौट गए।
अध्यापक न आने के कारण बच्चों को निराश होकर घर वापस जाना पड़ा। जामली स्कूल के बच्चे अब टूर्नामेंट खेलने नहीं जा सकते हैं। उधर स्कूल की प्रधानाचार्य सिमरो भटनागर ने कहा कि पीटीआई की ड्यूटी स्कूल से 14बच्चों को टूर्नामेंट खेलने के लिए कोठीपुरा ले जाने की लगाई गई थी, लेकिन पीटीआई स्कूल नहीं आया।
देर शाम तक पीटीआई नहीं पहुंचा तो बच्चों को घर वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अब लापरवाही के लिए अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई की जाएगी।