देहरा में मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर जीती और सोलन में बटे लड्डू। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर देखी गई। आप को बता दें कि उपचुनावों में सभी की नज़रे वीआईपी सीट देहरा पर टिकी हुई थी। क्योंकि यहाँ मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही थी। जैसे ही उनके जीत की खबर आई सभी जगह जश्न का माहौल देखा गया। सोलन में भी जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने मिठाई बांटी और अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। वहीँ नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा ने जीत हासिल की जिसकी वजह से सोलन में ख़ुशी और दोगुनी हो गई है।
जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने बिके हुए नेताओं को करारा जवाब दिया है। यही वजह है कि देहरा से कमलेश ठाकुर और नालागढ़ से हरदीप बाबा ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार को जिस पार्टी ने गिराने की कोशिश की उसे जनता ने हरा दिया है। उन्होंने कहा की यह चुनाव जनता पर थोपे गए थे। भाजपा ने खरीदो फरोख्त की राजनीति की थी लेकिन वह अपनी मंशा पर कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि साफ़ छवि के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की लोकप्रियता और उन पर लोगों के विशवास के कारण यह जीत हासिल हुई है। जिसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं।