मुख्यमंत्री ने शानन परियोजना व उहल तृतीय चरण परियोजना का किया दौरा

Chief Minister visited Shanan Project and Uhal Third Phase Project

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने आज शानन परियोजना व उहल तृतीय चरण परियोजना का दौरा किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि शानन प्रोजेक्ट जो पंजाब सरकार के पास है 100 साल पहले इस प्रोजेक्ट की डील रखी गई थी उन्होंने कहा कि वह आज इस प्रोजेक्ट को देखने इसलिए आए हैं कि यह प्रोजेक्ट किस हालत में है और निश्चित रूप से शानन प्रोजेक्ट के लिए पंजाब सरकार से उनकी बात चल रही है तथा इस बारे पंजाब सरकार के साथ पत्राचार भी किया है उन्होने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मिले और उनसे बात चल रही इस प्रोजेक्ट के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर है जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश होगा सर्वमान्य होगा 60 मेगावाट से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था अब 110 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है इस प्रोजेक्ट को हिमाचल को मिलने की पूरी उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *