17 नवंबर को नहाय खाए के साथ छठ पूजाकी शुरुआत हो चुकी है. इस महापर्व की धूम हर उस जगह देखी जा सकती है जहां बिहार-यूपी के लोग रहते हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. शुक्रवार को नहाय-खाय से शुरू हुआ ये सूर्यापासना का चार दिवसीय महापर्व सोमवार को चढ़ते सूरज को अर्घ देते हुए संपन्न हो जाएगा. रविवार को संझिया घाट और मंगलवार सुबह भोरबा घाट के मौके पर लोग घाटों पर जमा होंगे.
छठ से पहले दिल्ली की हवा हुई खराब
इस बीच दिल्ली में रह कर छठ करने वालों को जहरीली हवा का सामना करना पड़ेगा. देश की राजधानी दिल्ली की हवा अब गंभीर श्रेणी में है. शुक्रवार सुबह कई इलाकों में AQI 500 के पार दर्ज किया गया है. AQICN के अनुसार, सुबह आठ बजे मुंडका में 582, बवाना में 578, पंजाबी बाग में 510 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, जहांगीरपुरी में 422, आनंद विहार में 534, वजीरपुर में 448, नरेला में 372, आरकेपुरम में 395 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में कहा कि पूरे उत्तर भारत में यह स्थिति बनी हुई है. दिल्ली के अलावा, हरियाणा के 12 जिलों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. राजस्थान में ऐसे 14 स्थान हैं. पश्चिम में कई जिले हैं. उत्तर प्रदेश जहां ऐसी ही स्थिति है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ग्रैप नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. उनका कहना है कि उन्हें लगता है कि यह पूरे उत्तर भारत के लिए एक समस्या है. केवल दिल्ली से इसका समाधान नहीं हो सकता. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे. उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से पर्यावरण मंत्रियों की एक बैठक आयोजित करने का भी अनुरोध किया.
क्या है मौसम का अनुमान?
बताया जा रहा है कि मौसमी बदलाव व हवा की दिशा बदलने के कारण दिल्ली का AQ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि यही स्थिति रविवार तक बनी रह सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवा के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे, जिस कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक गुरुवार को हवा उत्तर-पूर्व व दक्षिण पूर्वी दिशा की ओर से चली. इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे से रही. हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ रहा है.
वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को हवा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चल सकती है. हवा की चाल चार किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली में गुरुवार शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 380 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 254 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर पर रहा.
दूसरी तरफ दिल्ली में यमुना का हाल भी खराब है. छठ पर्व शुरू होने से पहले ही यमुना नदी में दूर-दूर तक सफेद झाग फैल गई है. झाग की इस मोटी चादर से छठ व्रतियों को काफी दिक्कत आ सकती है. ओखला बैराज के बाद नदी का पानी भी दिखना मुश्किल है.