वेस्ट वॉरियर्स ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कसौली कैंटोनमेंट बोर्ड, भारतीय सेना और शूलिनी सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर कसौली में दान उत्सव मनाया गया । इस दान उत्स्व में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह उत्सव कसौली कैंटोनमेंट में एक जीवंत दान उत्सव मेले के साथ मनाया गया, जिसमें समुदाय को देने और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना से जोड़ा गया। इस कार्यक्रम में कसौली छावनी परिषद के सीईओ हिमांशु सामंत व भारतीय सेना के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने वेस्ट वॉरियर्स के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “कसौली में पिछले दो वर्षों से वेस्ट वॉरियर्स कसौली में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे है। उनके जागरूकता प्रयासों का प्रभाव सराहनीय दिखाई पड़ रहा है। गढखल में कचरा बैंक की स्थापना और कचरा संग्रहण की शुरुआत महत्वपूर्ण मील के पत्थर हैं