सनवारा टोल प्लाजा के समीप देर रात एक ट्रक और कार की टक्कर के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यह घटना रात लगभग 12:46 बजे सामने आई जब विशाल नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी ALTO K-10 कार का एक्सीडेंट हुआ है। सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक चुन्नी लाल पुत्र श्री सूरत राम निवासी शिमला, अपने साथी विपिन के साथ परवाणु से सीमेंट लोड कर रामपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान उसने एक अज्ञात व्यक्ति को, जिसने खुद को HRTC बस का चालक बताया, लिफ्ट दे दी। जब ट्रक सनवारा टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तो ALTO कार को ओवरटेक करते हुए ट्रक की बाईं ओर से टक्कर हो गई। दोनों चालकों ने अपनी गाड़ियाँ मौके पर खड़ी कर दी और पुलिस के आने का इंतजार करने लगे।इसी बीच, टोल प्लाजा की एक लेन ट्रक के कारण बंद हो गई थी, जिसे चालू करवाने के लिए टोल कर्मचारी ट्रक चालक से ट्रक को पीछे करने की गुजारिश करने लगे। इस पर ट्रक में लिफ्ट लेकर आया व्यक्ति टोल कर्मचारियों से उलझ पड़ा और गाली-गलौज शुरू कर दी। मामला और बिगड़ गया जब टोल प्लाजा से मोहित कंबोज और रित्तिक गुज्जर नामक दो कर्मचारी डंडे लेकर ट्रक चालक से भिड़ गए। इसी दौरान लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति मौका से फरार हो गया।झगड़े के चलते सड़क पर जाम लग गया और अन्य वाहन चालक व परिचालक भी मौके पर एकत्रित हो गए, जो पहले से ही देरी और टोल कर्मियों के व्यवहार से नाराज़ थे। पुलिस ने समझदारी से स्थिति को काबू में लिया और ट्रक चालक को सुरक्षित उसके वाहन में बैठाया, वहीं अन्य वाहन चालकों को समझाकर ट्रैफिक सुचारु करवाया।पुलिस ने ट्रक चालक चुन्नी लाल को मेडिकल परीक्षण हेतु CHC धर्मपुर पहुंचाया, मगर उसने मेडिकल करवाने और किसी भी कानूनी कार्यवाही से इनकार करते हुए बयान दिया कि उसका टोल कर्मियों से आपसी समझौता हो गया है।इसके बावजूद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए टोल प्लाजा के संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर जांच जारी है।