14 जुलाई को जब इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर चंद्रयान-3 को लॉन्च किया तो पूरा भारत खुशी से झूम उठा. कंट्रोल रूम से वैज्ञानिकों सहित पूरे देशवासियों के आंखों में गर्व के पल देखे जा सकते थे. खुशी के मारे उनके आंखों में आंसू भी थे.
14 अगस्त को इसरो ने रचा गया था इतिहास
चंद्रयान-3 के लॉन्च के बाद देशवासियों की अपनी-अपनी राय थी. सब अपने-अपने हिसाब से इस उपलब्धि का जश्न मनाना चाहते थे. कुछ लोग बढ़िया डिनर के लिए गए, जबकि कुछ देसी माताओं ने घर में बनी मिठाइयों के साथ पुराने तरीके से जश्न मनाया. इसी क्रम में इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक रेस्तरां अंतरिक्ष में रॉकेट के सफल प्रक्षेपण का जश्न मनाने के लिए ‘चंद्रयान-3’ डोसा परोसता दिखाई दिया.
रेस्तरा ने परोसा ‘चंद्रयान-3’ डोसा
चंद्रमा पर भारत की अद्भुत यात्रा का जश्न मनाने के लिए रेस्तरां ने इसे “चंद्रयान डोसा” नाम दिया. खास बात यह कि डोसा इस तरह से बनाया गया है कि सबका ध्यान खींच रहा है. वीडियो में शेफ मेज पर एक बड़ा डोसा लाता है, जिसका आकार एक लंबे अंतरिक्ष यान जैसा होता है. इसके ऊपर, दिल के आकार का एक और डोसा है, जो इसे और भी रचनात्मक बनाता है. शेफ एक छोटी लड़की को यह विशेष डोसा परोसता है.
बता दें, इसरो ने इसके 23-24 अगस्त को चांद की सतह पर पहुंचने की बात कही है. इसके पहले यह 41 दिनों तक चांद के चक्कर लगाएगा. चंद्रयान-2 की क्रैश लैंडिंग के कारण इस बार इस मिशन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. अगर चांद पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग सफ रही तो भारत इस मामले में चौथा देश बन जाएगा और हम भारतवासियों को गर्व के क्षण मिलेंगे.