चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच बन्द होने के बाद से सोलन पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील लोगों से की गई है। इसके चलते चंडीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले वाहन परवाणु होते हुए वाया कसोली जंगेषु होकर कुम्हारहट्टी पहुंच सकते है और यहां दे शिमला पहुंचा जा सकता है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कुम्हारहट्टी से वाया नाहन हेवी व्हीकल जा रहे हैं वहीं जोहड़जी और कामली और जंगेषु रोड़ पर सिर्फ लाइट व्हीकल जा रहे है। कल से लेकर अभी तक परवाणु से सोलन शिमला की तरफ वाया कसौली 1000 वाहन क्रोस हुए हैं वहीं,सोलन से परवाणु की तरफ से वाया कुम्हारहट्टी जोहड़ जी और कामली रोड़ पर 1200 वाहन क्रॉस हुए है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें।