चंडीगढ़-मनाली एनएच बहाल,एक की चट्टान गिरने से **

Chandigarh-Manali NH restored, one due to rock fall

चंडीगढ़-मनाली एनएच वीरवार रात से शुक्रवार सुबह तक करीब 13 घंटे ठप रहा। हाईवे पर रातभर गाड़ियां फंसी रहीं। कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह हाईवे को एकतरफा यातायात के लिए बहाल किया गया । बता दें पंडोह व औट के बीच खोतीनाला के पास भारी मशीनरी को लेकर जा रहा बड़ा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पटल गया था। इस कारण हाईवे बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया। वहीं मशीन मौके पर आने के बाद ट्राले को एक तरफ हटाया गया, जिसके बाद हाईवे बड़े वाहनों के लिए एकतरफा बहाल हो गया है। वहीं इस हाइवे पर एक व्यक्ति की मौत भी हुई है पुष्टि करते एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि यह व्यक्ति हनोगी के पास बस का इंतजार कर रहा था अचानक पहाड़ी से पत्थर आया और उसके उपर गिर पड़ा स्थानीय लोगों ने उसे नगवाईं अस्पताल और कुल्लू पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई है । इस मामले में पुलिस अन्वेषण कर रही है।उन्होंने बारिश में लोगों से सतर्क रहने की अपील की।