25 और 27 सितंबर तक राज्य के कई भागों में बारिश की संभावना

Chance of rain in many parts of the state till 25th and 27th September

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश थमते ही गर्मी के साथ उमस बढ़ने लगी है। प्रदेश के सबसे ठंडे क्षेत्र केलांग का अधिकतम पारा शिमला और कल्पा से भी ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 23 व 24 सितंबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। 25 और 27 सितंबर तक राज्य के कई भागों में बारिश की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं, बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके बाद 28 से फिर अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।