जिला की प्रसिद्ध पारंपरिक शिल्प कलाकृतियों और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म (online sales platform) पर सफलता को लेकर उपायुक्त (DC) अपूर्व देवगन को गत दिनों राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिजिटल कॉन्क्लेव (digital conclave) में ‘गोल्डन अवॉर्ड’ (‘Golden Award’) से सम्मानित किया गया है।
‘डिजिटल एक्सीलेंस इन रूलर सेक्टर’ में जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, आर्ट एवं क्राफ्ट सोसायटियों (Art and Craft Societies) द्वारा तैयार किए जाने वाले पारंपरिक शिल्प कलाकृतियों और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म के प्रभावी उपयोग को शामिल किया गया है।
उपायुक्त, अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला की उत्कृष्ट कला एवं संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। विलुप्त हो रहे पारम्परिक शिल्प कलाकृतियों एवं उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों के पूर्व स्वरूप को वापस लाने के प्रयास सार्थक हो रहे हैं। साथ में ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है। इससे जिला में मौजूद विभिन्न तरह के हस्तशिल्प से जुड़े शिल्पकारों के हुनर को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पहचान के साथ-साथ आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है।
खास बात यह है कि ज़िला की प्रसिद्ध पारंपरिक शिल्प कलाकृतियों में चंबा रुमाल, थाल मिनिएचर पेंटिंग, धातु कला, काष्ठ कला, प्रस्तर कला, चप्पल और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों में चंबा चुख, जरीश, राजमा, सफेद मक्की अति प्रसिद्ध है। जिला प्रशासन ने पहल करते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म (E-commerce platform) की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, आर्ट एवं क्राफ्ट सोसायटियों को चंबा प्रोडक्ट डॉट कॉम के नाम से ई-कमर्स प्लेटफार्म का हिस्सा बनाया गया है।