खाद्य आपूर्ति विभाग में रेट लिस्ट ना लगाने वाले 35व्यापारियों के किए चालान,आगामी कार्यवाही जारी

 

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन में अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट ना लगाने वाले 35व्यापारियों के चालान किए है यह जानकारी  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने मीडिया को दी उनका कहना है की मुनाफा खोरी को कम करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग इस तरह की कार्यवाही समय-समय पर अमल में लाता रहता है और बीते कुछ दिनों में ही अकेले सोलन शहर में ही  35  व्यापारियों के चालान कर दिए गए हैं और इन सभी व्यापारियों पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
उनका कहना है कि जिन व्यापारियों के लिए चालान किए गए हैं उन सभी की फाइल को एसडीएम कोर्ट में भेज दिया गया है और उन पर 42000 का जुर्माना भी लगाया गया।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक का कहना है कि विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्यवाही अमल में लाता रहता है ताकि मुनाफा खोरी को कम किया जा सके और महंगाई पर भी नियंत्रण लग सके।उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी व्यापारियों से निवेदन किया है कि अपनी दुकान के आगे रेट लिस्ट अवश्य प्रदर्शित करें ताकि किसी व्यापारी और ग्राहक को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।